Last Updated:
पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर पर खुलकर बात की और उन्हें नासमझ कहा. उन्होंने बताया कि गोविंदा का करियर गिरने का कारण उनका लोगों पर जल्दी भरोसा करना और ज्योतिषियों की संगति में रहना था.
हाइलाइट्स
- पहलाज निहलानी ने गोविंदा को नासमझ कहा.
- गोविंदा का करियर ज्योतिषियों की संगति से गिरा.
- डेविड धवन ने गोविंदा के दिमाग में जहर भरा.
बॉलीवुड हीरो गोविंदा ने कई साल इंडस्ट्री पर राज किया. एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन जिस तरह वह करियर से धीरे धीरे बाहर हो गये ये बात सबको खटकती है. कोई कुछ कारण देता है तो कोई कुछ. हाल में ही फिल्मममेकर, प्रोड्यूसर और पूर्व सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने खुलकर गोविंदा के करियर पर बातचीत की. उन्होंने तो बातों ही बातों में एक्टर को नासमझ भी कह दिया.
तब मिले थे गोविंदा से
इसलिए गिरने लगा गोविंदा का करियर
इसी दौरान पहलाज निहलानी ने बताया, ‘गोविंदा एक ऑलराउंडर एक्टर थे. अपने करियर को उन्होंने बहुत अच्छे से संभाला था. मगर उनकी एक कमजोरी है कि वह लोगों पर बहुत जल्दी भरोसी कर लेते हैं और उनके आस-पास का माहौल अच्छा नहीं था. इसलिए वह भटक जाते हैं. वह पंडितों व ज्योतिषियों की संगति में ज्यादा रहने लगे थे. धीरे धीरे लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते. ये सब इंडस्ट्री के करियर के लिए नुकसानदेह होता है.’
पहलाज ने गोविंदा को नासमझ भी बताया. उन्होंने पार्टनर फिल्म का किस्सा बताया. उन्होंने कहा, ‘गोविंदा बहुत सीधे हैं. पार्टनर में डेविड धवन चाहते थे कि गोविंदा ही किरदार निभाएं लेकिन दावाकिया गया कि डेविट और सलमान ने गोविंदा के गिरते हुए करियर को संभालने के लिए उनकी मदद करते हुए उन्हें कास्ट किया. जबकि सच ये था कि वो किरदार बना ही गोविंदा के लिए था.’
डेविड ने भरा गोविंदा के दिमाग में जहर
गोविंदा और डेविड धवन ने कई साल तक साथ में काम किया. कई हिट फिल्में भी दीं लेकिन फिर दोनों के बीच खटास आ गई और दोनों ने आखिरी बार पार्टनर में ही साथ में काम किया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें