सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोबाइल ब्लड डोनेशन एवं ट्रांसपोर्टेशन वाहन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद उन्होंने वाहन की चाभी संबंधित अधिकारियों को सौंपी और हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने जनपद सोनभद्र को गोद लिया है और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जैसे भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण जनपद में इस मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन वाहन की लंबे समय से आवश्यकता थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पेट्रोनेट एल.एन.जी. लिमिटेड के सौजन्य से और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के सहयोग से यह वाहन ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज सोनभद्र को प्रदान किया गया है। इस वाहन में ऑटोमेटेड डोनर कॉउच, ब्लड कलेक्शन मॉनीटर, ट्यूब सीलर, रक्त क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजिटल थर्मामीटर एवं इंकलेट विशेष एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह वाहन दूरस्थ क्षेत्रों में रक्तदान के लिए सुरक्षित एवं गोपनीय वातावरण उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी ने हाल ही में जनपद में आकर एडवांस सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराया था और अब दो जीपीएस युक्त मेडिकल मोबाइल यूनिट भी दी जा रही हैं। चूंकि सोनभद्र आकांक्षी जनपद है और यहां की भौगोलिक स्थिति – नदियों, पहाड़ों और दूरस्थ गांवों की वजह से – स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में यह वाहन अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से भी एम्बुलेंस सेवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए शासन से मांग की गई है, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मरीजों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई इन सुविधाओं से मरीजों तक शीघ्र और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मोबाइल रक्त संग्रहण एवं परिवहन वाहन ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत कारगर होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेश कुमार सिंह, अन्य चिकित्सक और मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।