गोरखपुर/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के तीसरे दिन रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट दी और स्नेहपूर्वक आशीर्वाद भी प्रदान किया। इस दौरान बच्चों की मुस्कान और मुख्यमंत्री की सहजता ने वातावरण को आत्मीय बना दिया।
मुख्यमंत्री के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों के बीच जब उन्होंने बच्चों से संवाद किया, तो दृश्य काफी भावुक और प्रेरणादायक था। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की खुशियां ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा और निर्देश दिए कि सभी मामलों का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ किया जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर शिकायतकर्ता को त्वरित राहत प्रदान की जानी चाहिए, जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आम जनता का विश्वास मजबूत हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि आमजन से उनका जुड़ाव और जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता का भी परिचायक बना।