सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का द्वितीय चरण 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि अभियान के तहत विभिन्न विभागों ने जनजागरूकता व रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया है। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा 1881 विद्यालयों में रैली निकाली गई तथा 2061 विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाव, पूरी बाहं के कपड़े पहनने और हाथ धोने की सही विधि आदि विषयों की जानकारी दी जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निबंध प्रतियोगिता और अंताक्षरी के माध्यम से विद्यार्थियों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। साथ ही व्हाट्सएप के जरिए भी बचाव संबंधी उपाय साझा किए गए। पंचायती राज विभाग ने 200 प्रभात फेरियां, 563 ग्राम सभा बैठकें, 1123 स्थानों पर नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, 895 इंडिया मार्का हैंडपंप चिन्हित करने, 399 प्लेटफार्म की मरम्मत एवं 386 शौचालय निर्माण का कार्य पूरा किया।
कृषि विभाग ने 195 संवेदीकरण बैठकों के माध्यम से कृंतक (चूहों आदि) से बचाव के उपाय बताए।
पशुपालन विभाग ने 90 बैठकों में लोगों को सुअर बाड़ा व पोल्ट्री फार्म आबादी से दूर रखने के लिए प्रेरित किया।
नगर पालिका व नगर पंचायत ने शहरी क्षेत्रों में 494 नालियों की सफाई और 38 वार्डों में फॉगिंग कराई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभियान के माध्यम से लोगों में स्वच्छता व सावधानी के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।