बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोनभद्र जिले में स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत की है। बुधवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घोरावल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और स्थानीय अभिभावकों व बच्चों से मुलाकात की।
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय करही पहले ही बंद किया जा चुका है, जबकि प्राथमिक विद्यालय पेटराही और कन्हौरा को बंद करने की तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष दुर्गा देवी ने कहा कि स्कूल बंद होने से गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर सबसे बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की।
घोरावल विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश को मधुशाला नहीं, पाठशाला की जरूरत है।”
जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने घोषणा की कि पार्टी सड़क से संसद तक सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जहां भी स्कूल बंद करने की कोशिश होगी, पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
कार्यक्रम में सदर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, संरक्षक राजेंद्र मौर्या समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।