लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने दिनांक 11 जुलाई 2025 को लखनऊ–अयोध्या–शाहगंज–जौनपुर–सुलतानपुर–लखनऊ रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल खण्ड की संरचना, ट्रैक की स्थिति, सिगनलिंग एवं यात्री सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण की शुरुआत सफेदाबाद स्टेशन से हुई, जहां स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम एवं परिसर का निरीक्षण कर मण्डल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अयोध्या कैंट स्टेशन पर उन्होंने एयर कॉनकोर्स, यात्री प्रतीक्षालय, लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी विस्तार से निरीक्षण किया।

सावन झूला मेले के दृष्टिगत समीक्षा
अयोध्या में सावन माह में लगने वाले पारंपरिक झूला मेले के अवसर पर संभावित भीड़ और तैयारियों के संबंध में मण्डल रेल प्रबंधक ने अयोध्या के आयुक्त एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भीड़ प्रबंधन, अतिरिक्त टिकट काउंटर, सफाई एवं सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

अकबरपुर स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी का दौरा
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा अकबरपुर स्टेशन पहुंचे, जहां एप्रोच रोड की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सुधार के निर्देश दिए। रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना।

शाहगंज स्टेशन का निरीक्षण
इसके उपरांत शाहगंज स्टेशन पहुंचे, जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों, स्टेशन बिल्डिंग, पार्सल एवं बुकिंग कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों से भी चर्चा की।

मण्डल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट कहा कि “यात्रियों की सुविधा, संरक्षा और स्वच्छता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। रेलवे का प्रयास है कि हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं संतोषजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए।” निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।