लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के छह जिलोंकृझांसी, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा और बांदाकृतथा सोनभद्र के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। जिन छात्र-छात्राओं को रोज़ाना पाँच किलोमीटर से अधिक दूरी साइकिल चलाकर स्कूल जाना पड़ता है, उन्हें अब ₹6000 वार्षिक यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह सुविधा पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी प्रदान की जाएगी। इससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी आर्थिक कठिनाइयाँ कम होंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार, बुंदेलखंड, सोनभद्र, छात्र यात्रा भत्ता, साइकिल भत्ता, शिक्षा प्रोत्साहन, पीएम श्री योजना, यूपी शिक्षा योजना, जनमत न्यूज