लखनऊ/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज “मिशन रिक्रूटमेंट” के अंतर्गत 10 लाख कर्मियों की भर्ती अभियान की कड़ी में रोजगार मेला-16 का उद्घाटन किया। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने देशभर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन इन युवाओं के लिए नई जिम्मेदारियों की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने “नागरिक प्रथम” के सिद्धांत के साथ राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भारत की विशाल युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है और सरकार इसे दीर्घकालिक समृद्धि में बदलने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने हाल ही में शुरू की गई रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए लगभग ₹1 लाख करोड़ का बजट तय किया गया है और इससे लगभग 3.5 करोड़ रोजगार सृजन की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने “मेक इन इंडिया” और पीएलआई योजना की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का आकार ₹11 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो 11 वर्षों में 5 गुना बढ़ा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से लाखों रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और पारदर्शिता के साथ हर स्तर पर नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और बताया कि अभ्यर्थियों की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, डाक सहायक, क्लर्क, ट्रेन मैनेजर, हेल्पर, टेक्नीशियन आदि पदों पर हुई है।

कुल 271 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें रेलवे के 178, संस्कृति मंत्रालय के 41, गृह मंत्रालय के 12, डाक विभाग के 16, बैंकिंग सेवाओं के 15, खान मंत्रालय के 4, एनटीपीसी के 2, सीआरपीएफ के 2 व उच्च शिक्षा मंत्रालय का 1 अभ्यर्थी शामिल है। कार्यक्रम के अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया और संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने किया।