सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में युवाओं को रोजगार एवं कौशल के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 13 जुलाई 2025 को राजकीय आईटीआई परिसर, दुद्धी में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 10 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी तथा लगभग 1100 रिक्त पदों (वैकेंसी) पर युवाओं का चयन किया जाएगा। मेला प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। आयोजन में 18 से 35 वर्ष तक के इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
इसके अलावा 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई परिसर राबर्ट्सगंज (लोढ़ी टोल प्लाजा के पीछे) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राजकीय आईटीआई कॉलेज, दुद्धी के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। आयोजन में पंजीकरण और प्रतिभाग के लिए सभी युवाओं से समय से उपस्थित होने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आईटीआई में संपर्क करें।