Last Updated:
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने दमदार अभिनय से उन्होंने एक खास जगह बना ली है. हाल ही में नित्या ने फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया, जिससे उनकी प्रतिभा को देशभर में सराहा जा रहा है.
नई दिल्ली. साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस नित्या मेनन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. नित्या ने फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

नित्या मेनन साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. मलयाली और तमिल, दोनों ही उन्हें पसंद करते हैं. नित्या ने अपने सभी किरदारों को अपने अंदाज में बेहतरीन बनाया है। ये सभी किरदार लंबे समय तक याद रहते हैं.

नित्या मेनन और धनुष अभिनीत ‘तिरुचित्रम्बलम’ एक ऐसी फिल्म थी, जिसने न केवल तमिल दर्शकों को बल्कि मलयालम दर्शकों को भी मोहित कर लिया.

नित्या मोनोन को फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. अब एक्ट्रेस ने पुरस्कार लेने के दौरान घटी एक दिलचस्प घटना शेयर की है.

अभिनेता का कहना है कि वह गोबर से सने नाखूनों के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गए थे. अभिनेत्री ने इसकी वजह भी बताई. अभिनेता एक अन्य फिल्म के एक दृश्य के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गए थे, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में गोबर पकड़ा हुआ था.

फिल्म “इडली कढ़ाई” में एक सीन था जिसमें अभिनेत्री ने हाथ में गोबर लिया हुआ था. अभिनेत्री कहती हैं कि इसी तरह उन्होंने गोबर के उपले बनाना सीखा. जिंदगी में पहली बार उन्होंने अपने नंगे हाथों से गोबर के उपले बनाना और उन्हें बेलना सीखा. अभिनेत्री यह भी याद करती हैं कि जब वह राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गई थीं, तो उनके नाखूनों के नीचे गोबर के निशान थे.

फिल्म इडली कढ़ाई में नित्या मेनन और धनुष के अलावा अरुण विजय, शालिनी पांडे, सत्यराज, पार्थिपन और समुथिरकानी भी हैं। संगीत जी.वी. का है। प्रकाश कुमार. 2022 की फिल्म ‘थिरुचित्राम्बलम’ के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसमें धनुष और नित्या मेनन एक साथ नजर आएंगे.

बता दें कि आलिया भट्ट को भी गंगूबाई के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसी तरह नित्या मेनन ने अपने टैलेंट के दम पर नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है.