लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा 22 जुलाई 2025 को मंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट जांच कर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों ने बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण, टिकटिंग जागरूकता फैलाने और रेलवे राजस्व वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया है। पुरस्कृत कर्मचारियों का चयन उनके कार्य प्रदर्शन एवं राजस्व अर्जन के आधार पर किया गया, जिसकी नकद पुरस्कार राशि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक लखनऊ द्वारा स्वीकृत की गई।
सम्मानित कर्मचारियों में दिवाकर तिवारी (CTI / LKO), भानु प्रताप गिरी (TTI / BSB), राहुल (TTI / PYGS), दीपशिखा गुप्ता (Sr. CCTC / PYGS), विपिन पांडे (CTI / RBL), प्रियंका (CTI / RBL), सोमेश कुमार (Sr. CCTC / SLN), राहुल राजक (CCTC / MBDP), रितेश दिवाकर (TTI / BBK), संदीप कुमार (CCTC / AY) प्रमुख है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इनकी मेहनत और ईमानदारी न केवल रेलवे की आय बढ़ा रही है, बल्कि रेलवे की छवि को भी सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने सभी को इसी उत्साह और निष्ठा के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ ने भी चयनित कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु शुभकामनाएं दीं।