लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल जिला संघ द्वारा 21 जुलाई 2025 को श्रावण मास के विशेष अवसर पर यातायात प्रबंधन और स्वच्छता जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
भगवान गोला गोकरननाथ के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मैलानी ग्रुप के स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने गोला गोकरननाथ रेलवे स्टेशन एवं मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया तथा स्वच्छता जागरूकता में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
स्काउट-गाइड्स ने यात्रियों को रेलवे स्टेशन परिसर में उचित पार्किंग व्यवस्था का पालन करने तथा परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में मैलानी स्काउट एवं गाइड ग्रुप लीडर श्री देव सिंहानियां और रोवर लीडर श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में स्काउट-गाइड्स ने सहयोग प्रदान किया।