सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सोनभद्र ने जानकारी दी है कि फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जिले की 28 सहकारी समितियों को 230.00 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक का आवंटन स्वीकृत किया गया है।
यह स्वीकृति उन समितियों को दी गई है, जहां 05.00 मैट्रिक टन से कम फास्फेटिक सम्भार उपलब्ध है। पीसीएफ द्वारा यह उर्वरक अग्रिम आरटीजीएस के सापेक्ष प्रेषित किया जा रहा है। इस आवंटन के बाद, पीसीएफ बफर की सामान्य योजना में डीएपी तथा प्रीपोजिशनिंग योजना के अंतर्गत 790.00 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक का सम्भार शेष रहेगा। इसके अतिरिक्त, 28 सहकारी समितियों को 230.00 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्वीकृत सहकारी समितियों में सलैयाडीह, करमा संघ, बघाड़ू, बहुअरा, बकौली, बटबन्तरा, चकचपकी, चेरूई, दुद्धी लै0, गोहड़ा, जरहाॅ, झारो, कचनरवाॅ, खलियारी, खोतोमहुआ, कोरियावं, लोहांडी, महुली, मेदनीखाड़, मुसहां, म्योरपुर, पकरी, रामगढ़ लै0, सिरसाई, सोढ़ा, श्रीरामपुरी, तरावां, वैनी, पीसीएफ डोहरी है।