Last Updated:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगभग हफ्ते भर पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालिया की मौत हो गई थी. स्टार की मौत अजीब हालातों में हुई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों की जांच चल रही थी, तब अचानक अली फजल की मां क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुशांत की मौत के 3 दिन बाद अली फजल की मां का देहांत हो गया था.
- अली फजल, सुशांत से कभी आमने-सामने नहीं मिले थे.
- अली फजल ‘मेट्रो इन दिनों’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं.
अली फजल ने बताया कि वे सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिले थे, लेकिन घटना की टाइमिंग और मानसिक पीड़ा ने उन्हें अंदर तक झोकझोर दिया था. उन्होंने मिड-डे से बातचीत में बताया कि उन्हें कैसे सुशांत की मौत के बारे मे पता चला था. उस वक्त अली फजल लखनऊ में अस्पताल में थे, जहां उनकी बीमार मां का इलाज चल रहा था. वे बोले, ‘बहुत तकलीफ होती है, जब कुछ ऐसा होता है. यह अजीब था क्योंकि मैं उस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा था. सुशांत की मौत के तीन दिन बाद मैंने मां को खो दिया.’
अली फजल ने आगे कहा, ‘मैं लखनऊ के एक अस्पताल में था. उन सब चीजों से जूझ रहा था, इसलिए ऐसे हालात में नहीं था कि बाहरी चीजों का सामना कर सकूं. लेकिन मैंने सामना किया. हर तरफ बातें हो रही थीं. बहुत दुख की बात है. वह बहुत स्मार्ट लड़का था.’ वे सुशांत सिंह राजपूत से कभी मिले नहीं, लेकिन उनका एक बार ऑनलाइन इंटरेक्शन हुआ था. अली ने पाया कि सुशांत साइंस से संबंधित चीजों पर रिएक्ट कर रहे थे और इससे बहुत प्रभावित था कि वे चीजों को बहुत अच्छे से समझते थे.
‘मेट्रो इन दिनों’ की सफलता का जश्न मना रहे अली फजल
अली फजल ने फिर कहा, ‘मुझे याद नहीं है कि मैंने क्या लिखा, लेकिन दूर से एक-दूसरे को गुड लक कह रहे थे.’ सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे. उनके जाने से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक खालीपन पसर गया. अली फजल की बात करें, तो वे फिलहाल अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं, जिसमें उन्होंने फातिमा सना शेख के अपोजिट अहम रोल निभाया है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें