गोरखपुर/एबीएन न्यूज। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक बार फिर लोकसभा में गोरखपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना की पुरजोर मांग की है। सांसद ने नियम 377 के तहत अपनी बात रखते हुए कहा कि गोरखपुर न केवल उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का सबसे बड़ा महानगर है, बल्कि यह शिक्षा, व्यापार और पर्यटन का भी महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है।
सांसद रवि किशन ने सदन में कहा— “पूर्वांचल और बिहार के लगभग 20 जिले अपनी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए गोरखपुर पर निर्भर हैं। यहां बेहतरीन रेलवे और हवाई सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन उच्च तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में IIT जैसी संस्थान की अनुपस्थिति एक बड़ी कमी है।”
उन्होंने विशेष रूप से यह उल्लेख किया कि गोरखपुर और आसपास के जिलों के छात्र बेहद मेधावी हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर, दलित और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए दूर-दराज के शहरों में जाकर IIT की पढ़ाई कर पाना आसान नहीं होता। यदि गोरखपुर में IIT की स्थापना होती है, तो यह इन छात्रों के सपनों को नया आयाम देने में सहायक सिद्ध होगा।
सांसद ने यह भी कहा कि— “अगर केंद्र सरकार इस दिशा में कदम उठाती है तो उत्तर प्रदेश सरकार हरसंभव सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने केंद्र सरकार से शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इस संस्थान की स्थापना से न केवल लाखों छात्रों का भविष्य बेहतर होगा, बल्कि पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास को भी नई गति और दिशा मिलेगी।
गौरतलब है कि यह मांग क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है, जिससे पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश और सीमावर्ती बिहार के छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।