उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझसे उस कंपनी के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछा. जैसे ईडी ने एक विभाग के रूप में अपना काम किया, वैसे ही मैंने एक नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई. मैंने यहां आकर पूरी जानकारी दी कि मैंने वह विज्ञापन किया था, लेकिन जब बाद में मुझे समझ आया कि यह गलत है, तो मैंने दोबारा कोई विज्ञापन नहीं किया.”
विजय देवकोंडा और राणा दग्गुबाती से भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि हाल ही में ईडी ने फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू और अनन्या नागल्ला समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज को बुलाया है. राणा डग्गुबाती को 23 जुलाई को हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने तारीख बदलने की मांग की. वहीं, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
29 सेलिब्रिटी के खिलाफ है मामला दर्ज
अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को कथित रूप से बढ़ावा देने के आरोप में कुल 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया. इनमें टीवी एक्टर्स, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे श्रीमुखी, श्यामला, वर्षिनी सुंदरराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, पद्मावती, हर्ष साई समेत कई अन्य भी शामिल हैं.