Last Updated:
बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह जिन्होंने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी. अपने करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार को अपनी उंगलियों पर नचाया है.इसके बाद वह अपने कुक दिलीप के साथ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फराह खान का नया ट्रैवल शो शुरू हुआ.
- फराह और दिलीप दुनियाभर की सैर करेंगे.
- फराह का कुकिंग शो भी काफी पसंद किया गया.
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और शानदार कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार वजह है उनका नया ट्रैवल शो। फराह ने यूट्यूब पर एक नया शो शुरू किया है, जिसमें उनके कुक दिलीप भी हैं. इस शो में फराह और दिलीप दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करते हुए वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे.
वीडियो शेयर कर दी जानकारी
फराह के एक कुकिंग शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें वह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं, वहां उनके कुक दिलीप खाना पकाते हैं. इसके बाद सेलेब और फराह उसी खाने का स्वाद चखते हैं. इस अनोखे फॉर्मेट ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस शो की सफलता के बाद अब फराह एक ट्रैवल शो की शुरुआत कर रही है, जिसमें एंटरटेनमेंट, मस्ती और दिलचस्प जानकारियों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा. इसकी जानकारी फराह ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट के जरिए दी.
View this post on Instagram