भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म दूधो नहाओ पूतो फलो की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म शूटिंग ग्रामीण इलाकों में की जा रही है. इस बीच रानी ने सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में रानी खाना बनाती दिख रही हैं. वीडियो में गांव का माहौल दिखाया गया है. रानी चूल्हे पर पूरियां तलती नजर आ रही हैं. उनके आसपास बाकी महिलाएं उनका साथ दे रही हैं. कोई लोई बनाने में मदद कर रही है, तो कोई उसको बेलने में साथ दे रही हैं। लुक की बात करें तो सिर से लेकर पैर तक रानी नई नवेली दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं.