पंचांग के अनुसार हर महीने की शुक्ल पक्ष की अंतिम या 15वीं तिथि को पूर्णिमा होती है. पूर्णिमा को पूर्णमासी या पूनम की रात भी कहा जाता है. इस वर्ष सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई थी और सावन पूर्णिमा के दिन ही सावन मास भी समाप्त हो जाएगा और नए महीने (भाद्रपद) की शुरुआत होगी. आइये जानते हैं कब खत्म होगा सावन का महीना और श्रावण पूर्णिमा पर क्या रहेगा चंद्रोदय का समय.
सावन का महीना कब खत्म होगा (Sawan 2025 End Date)
- जिस दिन श्रावण पूर्णिमा मनाई जाती है, उसी दिन सावन महीना भी खत्म हो जाता है. लेकिन इस साल श्रावण पूर्णिमा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल सावन पूर्णिमा 8 अगस्त को है और सावन की समाप्ति 9 अगस्त को होगी. 9 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा.
- सावन पूर्णिमा की तिथि को लेकर कंफ्यूजन इसलिए भी है, क्योंकि द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा की शुरुआत 8 अगस्त दोपहर 02:12 पर होगी और 9 अगस्त दोपहर 01:4 पर समाप्त हो जाएगी. उदयातिथि के अनुसार श्रावण पूर्णिमा का स्नान-दान और व्रत आदि 9 अगस्त को करना मान्य होगा.
- लेकिन सावन पूर्णिमा पर चंद्रमा के उदित होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करने का महत्व है. इसलिए जो लोग व्रत रखकर चंद्र देव की पूजा करते हैं या अर्घ्य देते हैं वे, 8 अगस्त को ही सावन पूर्णिमा का व्रत रखेंगे. क्योंकि 9 अगस्त को पूर्णिमा तिथि दोपहर तक ही रहेगी.
श्रावण पूर्णिमा चंद्रोदय का समय (Shravan Purnima Moon Time)
श्रावण पूर्णिमा पर 8 अगस्त को चंद्रदोय शाम 6 बजकर 42 मिनट पर होगा. इस समय आप चंद्रमा के दर्शन कर अर्घ्य देकर पूजा-अराधना कर सकते हैं. वहीं पूर्णिमा का स्नान-दान 9 अगस्त को कर सकते हैं. स्नान-दान के लिए 9 अगस्त सुबह 04:22 मिनट से 05:04 तक का समय शुभ रहेगा.
सावन पूर्णिमा पर चंद्रमा पूजा का महत्व
वैसे तो हर माह पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा की पूजा करने का महत्व है. लेकिन सावन महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करना उत्तम माना जाता है. क्योंकि सावन माह शिवजी का प्रिय माह है और भगवान शिव ने चंद्रमा को अपने सिर पर सुशोभित किया है. साथ ही सावन पूर्णिमा के दिन शिव पूजन, श्रीहरि पूजा, श्रावणी उपकर्म, रक्षाबंधन, स्नान-दान, सत्यनारायण पूजा जैसे धार्मिक कार्य भी होते हैं, जिससे इस तिथि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q. क्या सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन होती है?
A. हां, सावन पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.
Q. क्या सावन के अंतिम दिन ही सावन सोमवार व्रत रखा जाता है?
A. नहीं, सावन समाप्त होने से पहले दिन भी सोमवार पड़े, वह सावन का अंतिम सोमवार व्रत होता है.
Q. सावन पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं?
A. हां, पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. इससे सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है.
ये भी पढ़ें: Shani Dosh Mukti Upay: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं पीड़ित तो 9 अगस्त से पहले लगा लीजिए ये एक पौधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.