Last Updated:
अनुराग बसु ने बताया कि आखिर रणबीर कपूर का नितेश तिवारी की रामायणम् को किशोर कुमार बायोपिक के ऊपर चुनने का फैसला सही था या गलत.
हाइलाइट्स
- रणबीर कपूर ने रामायणम् के लिए किशोर कुमार बायोपिक छोड़ी.
- रामायणम् का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा.
- किशोर कुमार बायोपिक में आमिर खान को ऑफर किया गया.
‘मेट्रो इन दिनों’ के डायरेक्टर अनुराग बसु ने बताया कि कैसे रणबीर कपूर को एक चुनौतीपूर्ण फैसले का सामना करना पड़ा. क्योंकि उन्हें ‘किशोर कुमार बायोपिक’ या नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ में से एक को चुनना था और ये फैसला रणबीर के लिए आसान नहीं था. अनुराग बसु और रणबीर कपूर इससे पहले ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ में साथ काम कर चुके हैं.
रणबीर को एक ‘मुश्किल फैसला’ करना पड़ा
किशोर कुमार की बायोपिक में आमिर खान!
पिंकविला ने की एक रिपोर्ट की मानें तो अब अनुराग बसु ने किशोर कुमार बायोपिक का प्रस्ताव आमिर खान को दिया है. बताया जा रहा है कि आमिर और बसु इस फिल्म को लेकर चार-पांच बार मिल चुके हैं और आमिर को फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है.
फिल्म के लीड हीरो को लेकर क्या बोले अनुराग बसु
हालांकि जब मिडडे ने इस पर अनुराग से प्रतिक्रिया मांगी तो अनुराग बसु ने साफ कहा, ‘जब तक सब कुछ फाइनल नहीं होता और कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं होता, मैं कुछ नहीं कहूंगा.’ उन्होंने ये भी जोड़ा कि इस प्रोजेक्ट ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं.मैं दुआ करता हूं कि इस बार यह सच में सेट तक पहुंचे. इसलिए, मैं इस पर बात करके इसे जिंक्स नहीं करूंगा.’
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें