लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में जुलाई 2025 माह में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों की आरक्षित श्रेणियों में सघन टिकट जाँच की गई। अभियान के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट, एमएसटी धारकों, पुलिसकर्मियों तथा अनाधिकृत यात्रा करने वाले कुल 73,340 मामलों को पकड़ा गया। इनसे ₹6,59,00,000 (छः करोड़ उनसठ लाख) का राजस्व प्राप्त हुआ।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए जागरूक किया। अभियान को सफल बनाने में मुख्य चल टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) श्री एस.पी. सिंह एवं सीटीआई रेड की टीम का विशेष योगदान रहा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।