लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने 01 अगस्त 2025 को वाराणसी जंक्शन, भदोही, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ स्टेशनों का निरीक्षण कर संरक्षा, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
लखनऊ से वाराणसी एवं प्रयाग जंक्शन के बीच श्री वर्मा ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलखंड की संरक्षा का सूक्ष्म परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानसून सीजन में ट्रैक की स्थिति, सिग्नलिंग सिस्टम, पुल-पुलियों की सुरक्षा एवं अन्य संरचनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वाराणसी जंक्शन पर श्री वर्मा ने अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी.के. यादव एवं अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर, रेल कोच रेस्टोरेंट, क्लॉक रूम, एटीवीएम, फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान (01 से 15 अगस्त 2025) की शुरुआत करते हुए यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने भदोही स्टेशन का निरीक्षण किया और सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग जोन, प्लेटफार्म, बुकिंग एवं आरक्षण काउंटर का गहन परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ स्टेशनों पर भी श्री वर्मा ने स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और स्टेशन प्रबंधन प्रणाली का निरीक्षण कर सूचना प्रणाली एवं आधारभूत ढांचे के विकास पर बल दिया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शाखा अधिकारियों की उपस्थिति रही।