लखनऊ/एबीएन न्यूज। अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के उपरांत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 60 रेल कर्मचारी 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए। इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 01 अगस्त 2025 को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर. सी. बैरवा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया एवं उनकी रेल सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत समारोह में प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान सीधे उनके नामांकित बैंक खाते में RTGS के माध्यम से भेजा जाएगा।
समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शूरवीर सिंह चौहान एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त होने वाले साथियों के योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।