रॉबर्ट्सगंज/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्टेकहोल्डरों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान आवासीय इकाइयों के सराय एक्ट पंजीकरण की समीक्षा में सहायक पर्यटन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 26 इकाइयाँ सराय एक्ट में पंजीकृत हैं, जबकि 5 इकाइयाँ पर्यटन नीति में पंजीकृत हैं।
पर्यटन निदेशालय के निदेशक प्रखर मिश्र के निर्देश पर एआईआईएलएसजी संस्था के मिर्जापुर मंडल के जोनल सुपरवाइज़र राकेश मौर्य द्वारा सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें लगभग 50 इकाइयाँ नॉन-रजिस्टर्ड पाई गईं। इस पर जिलाधिकारी ने सहायक पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अपंजीकृत इकाइयों का शीघ्र पंजीकरण सराय एक्ट में कराया जाए।
पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत सब्सिडी हेतु आहूत ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बैठकों की समीक्षा भी की गई। इसमें लखनऊ की संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव, वाराणसी के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, वैल्यूवर अभिलाषा आनंद, चार्टर्ड अकाउंटेंट सरद श्रीवास्तव, ज्योति इंटरनेशनल के स्वामी/पार्टनर मोहन तिवारी सहित विभिन्न होटल एवं रिसॉर्ट मालिकों ने सहभागिता की।
परीक्षण के दौरान बताया गया कि 6.25 करोड़ रुपये के प्रस्ताव में 3.25 करोड़ रुपये की अनुमन्यता प्राप्त हुई है, जिसमें 25 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में 82 लाख रुपये स्वीकृत किए जाएंगे। भूमि के सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी, पर्यटन नीति उत्तर प्रदेश, लखनऊ के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि का वास्तविक मालिकाना हक व स्वीकृत मानचित्र का सत्यापन राजस्व विभाग एवं RBO से कराया जाए।
बैठक में सहायक पर्यटन अधिकारी ने पर्यटन नीति पर विस्तृत प्रस्तुति दी और निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में डीआर पैलेस दुद्धी के स्वामी मनोज जायसवाल, प्रबंधक संजय कुमार, ज्योति इंटरनेशनल के शेष तिवारी, अरुण कुमार, अयोना के किरण सिंह, अर्चित के पंकज सिंह, सैनिक कैटिन के ज्योति जंग सिंह, प्रभा गेस्ट के राजकुमार, एमए लान के अबुल हसन, प्रेम के रमेश जायसवाल, देव अर्जन के संजय सिंह, माउंट रिवेरा के डॉ. आर.के. दूबे तथा यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य होटल व्यवसायी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती ने किया, जबकि जूम ऐप का संचालन दिव्यतोष मिश्रा (EDM) ने किया। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
पर्यटन विभाग ने बैठक के माध्यम से होटल एवं आवासीय इकाई संचालकों से अपील की है कि वे नियमों के अनुसार पंजीकरण एवं दस्तावेज़ पूर्ण कर पर्यटन नीति का लाभ उठाएं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ जनपद में आर्थिक विकास को गति मिल सके।
![]()











