सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय के बढ़ौली चौराहे से कचहरी तक भव्य पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने किया।
यात्रा की शुरुआत बढ़ौली चौराहे से हुई और रिमझिम बारिश के बीच उत्साहपूर्वक कचहरी तक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और प्रेम का प्रतीक है।” जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार ने 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान शुरू किया था, जिसमें जनमानस ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है। इससे लोगों में तिरंगे के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और गर्व की भावना मजबूत हुई है।

इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया समेत अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
![]()












