Last Updated:
वैसे तो आपने कई सुपरस्टार हीरोइनों के काम को देखा है. मगर कुछ हीरोइनें ऐसी भी हैं जो कामकाज में किसी से कम नहीं, मगर फिर भी इंडस्ट्री ने उन्हें इग्नोर किया है या उनकी चर्चा बहुत कम हुई है. एक नाम तो जया बच्चन की बहूरानी का भी है. चलिए बताते हैं ऐसी 5 हीरोइनों के बारे में.

बॉलीवुड में आपने कई सुपरस्टार हीरोइनों की फिल्में देखी हैं. कुछ हैं कि हीरो पर भी भारी पड़ रही हैं. कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी अपनी जगह पक्की कर ली है. आज के समय में एक्ट्रेस हॉलीवुड का सफर कर रही हैं और ग्लोबल मार्केट में भी नाम कमा रही हैं.

वहीं हिंदी सिनेमा में कुछ हीरोइनें ऐसी भी हैं जिन्हें एक्टिंग में कोई टक्कर नहीं दे सकता. मगर फिर भी वह अंडररेटिड कहलाती हैं. मतलब उनकी चर्चा उस कद्र नहीं जिनकी वह हकदार है. कहने को टैलेंट में वह बड़ी बड़ी हीरोइनों पर भारी पड़ती हैं मगर इंडस्ट्री ने उन्हें नजरअंदाज किया है. चलिए ऐसी 5 खूबसूरत और बेहद टेलेंटिड हीरोइों से मिलवाते हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम राधिका आप्टे का है. जिन्हें आप साल 2015 से देखते आ रहे हैं. एक दशक हो गया है उन्हें काम करते हुए, इन सालों में उन्होंने एक से एक शानदार परफॉर्मेंस दीं. वो बेशक ब्लॉकबस्टर अंधाधुन हो या पार्च्ड जैसी कल्ट फिल्म. वह ग्लोबल प्रोजेक्ट में भी नाम रोशन कर चुकी हैं मगर उन्हें कभी ए लिस्ट एक्ट्रेस जैसा रुत्बा नहीं मिल सका.

दिव्या दत्ता: बेहद खूबसूरत और बहुत ही प्रतिभाशाली दिव्या दत्ता. जिन्हें आपने वीरजारा, दिल्ली 6, भाग मिल्खा भाग से लेकर इरादा जैसी फिल्मों में देखा है. वह हिंदी के अलावा पंजाबी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी कर चुकी हैं.

कीर्ति कुल्हाड़ी एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ साथ ओटीटी का बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई बड़े प्रोजेक्ट में काम किया है. वो बेशक इंदु सरकार हो या उरी द सर्जिकल स्ट्राइक. वहीं वह बोल्ड चॉइस के लिए भी जानी जाती हैं जिन्होंने फॉर मोर शॉट्स जैसी सीरीज में काम किया.

सयानी गुप्ता ने अपनी मंझे हुए अभिनय से सबका ध्यान खींचा है. वह मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ, फैन, आर्टिकल 15 और फॉर मोर शॉट्स जैसे प्रोजेक्ट में नजर आईं.

तिलोत्तमा शोम का कनेक्शन जया बच्चन से भी है. जया बच्चन की बहन नीता भादुड़ी की बहू तिलोत्तमा शोम भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने किस्सा, सर, द नाइट मैनेजर से लेकर दिल्ली क्राइम जैसी धाकड़ प्रोजेक्ट में काम किया है.
![]()










