Last Updated:
Conjuring The Last Rites: जब भी किसी हॉरर फिल्म का जिक्र होता है तो ‘कॉन्जुरिंग’ का नाम जरूर याद आता है. अब ‘कॉन्जुरिंग द लास्ट राइट्स’ के बाद खबरे आ रही हैं कि ये इस सीरीज की आखिर फिल्म है. डायरेक्टर ने इस पर …और पढ़ें
आज भी नहीं भूले लोग हॉरर ‘द कॉन्जुरिंग’ यूनिवर्स की अभी तक तमाम फिल्में आ चुकी हैं. जब कभी भी कहीं हॉरर फिल्मों की बात होती है, तो इस फिल्म का नाम जरूर याद किया जाता है. इस यूनिवर्स की हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब ‘कॉन्जुरिंग द लास्ट राइट्स’ से भी लोगों को काफी उम्मीदे हैं.
‘द कॉन्जुरिंग’ यूनिवर्स पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
‘द कॉन्जुरिंग’ यूनिवर्स की अभी तक सभी फिल्मों का काफी क्रेज रहा है. सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्में लोगों को हैरान कर गई हैं. अब फिल्म के आने वाले पार्ट के साथ ही मेकर्स ने इस यूनिवर्स को खत्म करने की बात भी कही है. डायरेक्टर माइकल छाव्स का कहना है कि अब ‘द कॉन्जुरिंग’ यूनिवर्स को अलविदा कहने का सही समय आ गया है. इस हॉरर मूवी यूनिवर्स को लोगों ने काफी पसंद किया है, इसके फैन भी बहुत ज्यादा है, फिर क्यों माइकल इसे खत्म करना चाहते हैं.
इसलिए खत्म करने का बनाया मन
बता दें कि साल 2013 में आई ये फिल्म 158 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2564 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं एनाबेले को बनाने में 52 करोड़ में 2061 करोड़ कूटे थे. ‘द कॉन्जुरिंग 2’ 320 करोड़ में बनी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड2,575 करोड़ का कलेक्शन किया था.
![]()










