Last Updated:
पवन सिंह एक इवेंट में अंजलि राघव के साथ स्टेज पर बदतमीजी करते दिख रहे हैं. वो सरेआम मंच पर एक्ट्रेस अंजलि को गलत तरीके से टच करते हैं जिसकी वजह से वो काफी असहज हो गई थीं. अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वाय…और पढ़ें

वीडियो सामने आने के बाद इस पर जमकर विवाद हो रहा है. कुछ लोग जहां पवन सिंह को उनकी बदतमीजी के लिए लताड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अंजलि राघव पर भी सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो अपलोड की हैं, जिनमें इस घटना के प्रति नाराजगी दिखाते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला सुनाती दिख रही हैं.
पवन सिंह ने सरेआम अंजलि राघव के साथ की बदतमीजी
अपने पहले वीडियो में अंजलि ने कहा, ‘राम राम जी, मुझे आप लोगों से बहुत जरूरी बात करनी है क्योंकि मैं दो दिन से बहुत ज्यादा परेशान हूं. मुझे लगातार कमेंट्स आ रहे हैं कि लखनऊ वाली जो घटना हुई, उसमें मैंने कुछ बोला क्यों नहीं, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा. कुछ लोग तो उल्टा मुझे ही गलत ठहरा रहे हैं. मीम्स बन रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी. मुझे कोई पब्लिक में टच करेगा तो क्या मुझे खुशी होगी? मुझे मजे आएंगे?”
View this post on Instagram