Last Updated:
Salim Khan on Beef Eating: मुसलमान सदियों से बीफ खाते रहे हैं, लेकिन दूसरे समुदाय के लोग इसे अधर्म मानते हैं. नतीजतन, समुदायों के बीच वक्त-बेवक्त तनाव पैदा होता रहता है. खानपान पर विवाद के बीच सलीम खान ने मुसलम…और पढ़ें

सलीम खान ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से सलमा खान (सुशीला चरक) से अपनी इंटर रिलीज मैरिज पर खुलकर बात की और बताया कि क्यों उनके घर पर बीफ नहीं बनाया जाता. सलीम खान ने बताया कि मुस्लिम होते हुए भी उनके परिवार ने कभी बीफ नहीं खाया. उन्होंने कहा, ‘इंदौर से लेकर आज तक, हमने कभी बीफ नहीं खाया. बीफ ज्यादातर मुसलमान खाते हैं क्योंकि ये सबसे सस्ता मांस है! कुछ लोग इसे अपने पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं. लेकिन पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं में साफ कहा है कि गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और ये बहुत फायदेमंद है. उन्होंने कहा है कि गायों को नहीं मारना चाहिए और बीफ हराम है.’
सलीम खान ने आगे कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी चीजें अपनाई हैं, जैसे हलाल मांस खाना, जो यहूदियों से लिया गया है. वे इसे कोषेर कहते हैं. उन्होंने बताया कि हर धर्म अच्छा है. वे एक परम शक्ति में विश्वास करते हैं. सलमा खान से शादी पर सलीम ने कहा कि जब उन्होंने सलमा खान से शादी की थी, तब से हिंदू त्योहार उनके जीवन का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘देखिए, मैंने अपना सारा जीवन हिंदुओं के बीच बिताया है. यहां तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी, हम हिंदू त्योहार मनाते थे, क्योंकि सिपाही से लेकर हेड कांस्टेबल तक सभी हिंदू थे. इसलिए ऐसा नहीं था कि हमने घर में गणपति रखना शादी के बाद शुरू किया. मेरे परिवार को मेरी शादी से कोई आपत्ति नहीं थी.’
पहली शादी को हुए 60 साल
सलमा का परिवार शुरू में सलीम से शादी पर हिचकिचा रहा था, लेकिन उनके पिता ने सलीम के बैकग्राउंड और पढ़ाई का सम्मान किया. सलीम ने बताया, ‘मेरे ससुर एक डेंटिस्ट थे और डोगरा समुदाय से थे. जब मेरी शादी की बात आई, तो उन्होंने मेरे बैकग्राउंड की जांच की. उन्होंने पाया कि मैं एक अच्छे परिवार से आया हूं और अच्छी एजुकेशन हासिल की है. उन्हें सिर्फ मेरे धर्म से आपत्ति थी. मैंने उन्हें यकीन दिलाया कि भले ही हमारे बीच असहमति या झगड़े हों, लेकिन धर्म कभी इसकी वजह नहीं बनेगा. हमारी शादी को 60 साल हो गए हैं.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें