Last Updated:
जैकी भगनानी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर राज्य को फिल्म इंडस्ट्री का हब बनाने की इच्छा जताई, सीएम ने सहयोग का आश्वासन दिया.

जैकी ने सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा को फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा हब बनाने की इच्छा जताई. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि नायब सैनी की दूरदर्शी सोच और संस्कृति व सिनेमा के प्रति लगाव से वह काफी प्रेरित हुए हैं.
हरियाणा में शूटिंग करेंगे एक्टर
इससे पहले जैकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वह फैमिली पैक से सिक्स पैक वाले शख्स बने. साथ ही उन्होंने अपने लिए सफलता का असली मतलब भी बताया. वहीं, जैकी की पत्नी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें जैकी और रकुल परिवार के साथ त्योहार मनाते नजर आए थे. दोनों ने साथ में कई पोज दिए और रकुल ने अपने घर आए गणपति की झलक भी फैंस को दिखाई.