{“_id”:”68b664c575d85d70380df396″,”slug”:”ambulances-e-rickshaws-fire-engines-and-hearse-vehicles-also-used-to-transport-gravel-and-sand-in-sonbhadra-2025-09-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: एंबुलेंस में मरीज नहीं… गिट्टी-बालू का होता है परिवहन, ई-रिक्शा, दमकल और शव वाहनों से पहुंचाते हैं मोरंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Ambulances – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी में एंबुलेंस सिर्फ मरीजों को अस्पताल ही नहीं पहुंचाती है बल्कि गिट्टी-बालू जैसे खनिज पदार्थों का परिवहन भी करती है। शव वाहन, कार, बाइक, स्कूटर, ई रिक्शा और दमकल वाहन भी गिट्टी-बालू, मोरंग पहुंचाते हैं।
Trending Videos
इसका खुलासा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में हुआ है। सीएजी ने रिपोर्ट में बताया है कि सोनभद्र सहित यूपी के 17 जिलों में 83 हजार से ज्यादा ऐसे वाहनों को खनिज परिवहन का परमिट दिया गया जो इसके लिए उपयुक्त ही नहीं थे।
इन वाहनों में 407 एंबुलेंस, 11 दमकल, 9 शव वाहन और 12 हजार से ज्यादा मोटर कार शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में खनन और अवैध खनन के सामाजिक, आर्थिक प्रभाव पर सीएजी ने 20 दिन पहले ऑडिट रिपोर्ट जारी की है।
वर्ष 2017-18 से 2021-22 की अवधि के परीक्षण के आधार पर जारी इस रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। सबसे बड़ा खुलासा खनिज सामग्री की ढुलाई के दौरान फर्जी परमिट का है।