Last Updated:
Bikaner Latest News: बीकानेर में संजय लीला भंसाली, भंसाली प्रोडक्शन्स और प्रोडक्शन टीम के खिलाफ राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के प्रतीक राज माथुर ने एफआईआर दर्ज करवाई. धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी जैसे …और पढ़ें
sanjay leela bhansaliबीकानेर: बीकानेर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा विवाद सामने आया है. राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने संजय लीला भंसाली, भंसाली प्रोडक्शन्स और प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली व अरविंद गिल के खिलाफ बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
घटना का विवरण
मामले के अनुसार, 17 अगस्त 2025 को निजी सुरक्षा द्वारा प्रतीक राज माथुर के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने की घटना हुई. इसके बाद उन्होंने 25 अगस्त को न्यायालय में याचिका दायर की, और 27 अगस्त को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. बीछवाल थाना अधिकारी गोविंद चारण ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इसमें फिल्म प्रोडक्शन के सभी दस्तावेज और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की पड़ताल की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जांच और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाएगी.
फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में इस मामले को लेकर चर्चा बढ़ गई है. कई लोगों का कहना है कि इस तरह के आरोप फिल्म सेट पर सुरक्षा और प्रबंधन के लिए गंभीर चेतावनी हैं. प्रोडक्शन हाउस और संबंधित अधिकारियों को कानूनी जिम्मेदारी निभाते हुए आरोपों की सत्यता सुनिश्चित करनी होगी.
आगे की संभावनाएं
जांच के दौरान आरोपियों के पक्ष और सबूतों की समीक्षा की जाएगी. यदि आरोप साबित हुए, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है. यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में कार्यस्थल सुरक्षा और प्रबंधन पर नया ध्यान केंद्रित कर सकता है.
यह भी देखें:
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
![]()











