Eid Milad un Nabi 2025 Wishes in Hindi: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद मिलादुन्नबी हर साल इस्लामिक कैलेंडर के रबी-उल-अव्वल महीने के 12वें दिन मनाया जाता है. मुसलमान इस दिन को अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के (यौम-ए-पैदाइश) जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शुक्रवार 5 सितंबर 2025 को पड़ रही है.
बता दें कि रबी-उल-अव्वल का चांद 24 अगस्त 2025 को नजर आया था. इसके बाद 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाए जाने की घोषणा की गई थी. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुसलमानों का खास त्योहार. इसे ईदों का ईद कहा जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को उत्साह के साथ मनाते हैं.
कुरआन की तिलावत की जाती है, घरों को सजाया जाता है, लोग मस्जिद और दरगाह जाते हैं, विशेष पकवान बनाए जाते हैं, गरीबों को जकात दिया जाता है, मस्जिद में दरूद व सलाम पढ़ा जाता है और पैगंबर की शिक्षाओं व आदर्शों का स्मरण किया जाता है. इस खास मौके पर आप अपनों को भी मुबारकबाद दे सकते हैं. इसके लिए यहां देखिए- Eid Milad un Nabi Wishes Message Shayari in Hindi
आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व.
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार
मुबारक मौला अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए.
मुबारक आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी!
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत के जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है..
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
नबी की याद से रौशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक 2025
ये भी पढ़ें: Eid-e-Milad-un-Nabi 2025: रबीउल अव्वल का चांद नजर आया… ईद मिलादुन्नबी 5 सितंबर को होगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.