Last Updated:
बॉलीवुड में एक सुपरस्टार लेडी हुईं, जो अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं. मगर उनकी एक बहन भी हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं. दोनों का चेहरा बिल्कुल एक समान है. चलिए मिलवाते हैं आपको इस अप्सरा से.
भला कौन ही होगा जो घर बैठे आई फिल्म को न कहेगा. एक ऐसी ही हसीना हैं जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और डिंपल कपाड़िया को सुपरस्टार बना दिया था. इनकी खुद की बहन हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार हैं जिन्होंने बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हम बात कर रहे हैं रेखा के परिवार की. वो रेखा जिन्होंने जितेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में दीं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं रेखा की बहन राधा की. रेखा को तो पूरी दुनिया जानती हैं लेकिन आज बात होगी उनकी बहन राधा की जो शादी के बाद राबिया बन गईं. एक वक्त था जब उनके पास चलकर फिल्म आई थी जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

रेखा ने बॉलीवुड पर चार दशक से भी ज्यादा समय तक राज किया है. वहीं रेखा की बहन राधा भी टॉप मॉडल रह चुकी हैं. वह देखने में रेखा की ही कार्बन कॉपी लगती हैं.

रेखा ने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को निजी ही रखना पसंद करती हैं. उनकी छह बहनें और एक भाई हैं. रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने कई शादियां कीं. पहली शादी से उन्हें चार बेटियां हुईं तो दूसरी शादी पुष्पावल्ली से हुई. ये थीं रेखा और उनकी बहन राधा. फिर जेमिनी ने तीसरी शादी सावित्री से की. जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ.

मगर रेखा की सगी बहन एक ही है और उनका नाम है राधा. एक्ट्रेस की बहन ने मॉडलिंग में करियर संवारा. वह कई बड़े फोटोशूट का हिस्सा भी बनीं तो कई मैगजीन के लिए भी काम करती दिखीं. फिर मॉडलिंग के बाद वह फिल्मों में आईं. उन्होंने कुछ तमिल फिल्मों में काम भी किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधा ने अपने करियर की सबसे बड़ी भूल की थी राज कपूर की फिल्म को रिजेक्ट करके. कहते हैं कि ऋषि कपूर के अपोजिट राधा को बॉबी फिल्म में कास्ट किया जाना था. राज कपूर ने सबसे पहले ये रोल राधा को ही ऑफर किया था. मगर उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया और फिर ऋषि कपूर के अपोजिट डिंपल कपाड़िया फाइनल हुईं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

राधा का मोह दौलत-शोहरत से ऊब गया था. उन्होंने फिर लाइमलाइट से दूर होने का फैसला किया. उन्होंने जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया और साल 1981 में फिल्म वर्ल्ड को छोड़ दिया.

राधा के हमसफर की बात करें तो उन्होंने मुस्लिम धर्म में शादी की. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त उस्मान सैयद संग शादी रचाई और यूएस शिफ्ट हो गईं. उस्मान, साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर एस एम अब्बास के बेटे हैं. अब राधा और उस्मान के दो बच्चे हैं.
![]()










