Last Updated:
Salman Khan On Why He Doesn’t Eat Beef: मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले सलमान खान बीफ क्यों नहीं खाते. लेकिन ऐसा क्यों? ये खुलासा उन्होंने 7 साल पहले दुनिया के सामने किया था.

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 19 का होस्टिंग संभाल रहे सलमान खान ने एक बार अपनी निजी जिंदगी और खान-पान की पसंद को लेकर भी खुलकर बात की थी.
7 साल पहले किया था खुलासा
जब सलमान खान ने कहा था- गाय हमारी भी माता है
‘टाइगर’ स्टार ने बताया इन दो चीजों को हाथ न लगाने की बात बताई थी. उन्होंने कहा था- ‘गाय हमारी भी माता है. मैं मानता हूं कि वो मेरी मां है, क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं. मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं. हम पूरा हिंदुस्तान हैं.’ सलमान खान की इस बात ने उनके फैंस के दिलों को जीत लिया था. सलमान खान की ये बात एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्यों खास है ‘बैटल ऑफ गलवान’
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पहली बार किसी ऐसी फिल्म में काम कर रहे हैं जो सीधे तौर पर भारतीय सेना और सीमा पर हुए संघर्ष को पर्दे पर दिखाएगी. इससे पहले वे भारत, टाइगर जिंदा है और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में राष्ट्रवादी किरदार निभा चुके हैं. वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 के जून महीने की उन असली घटनाओं पर आधारित है, जब भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झड़प हुई थी. लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर फिल्म की शूटिंग होगी. फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म की कास्ट में जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार शामिल हैं.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें