भोजपुरी के मशहूर सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी के 15 साल पुराने एक गाने ‘हीरो होंडा’ को फिर से रीक्रिएट किया गया और नया वर्जन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. वहीं, ‘हीरो होंडा’ नाम से एक गाना हरियाणवी में भी है, जो पिछले 1 साल से यूट्यूब पर तहलका मचाए हुए है. यह गाना राज मावर और आशु ट्विंकल ने मिलकर गाया है.