जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद की 56वीं बैठक में 12 और 28 फीसदी की पुरानी टैक्स स्लैब खत्म होने पर मुहर लगने पर बरेली के उद्यमी और व्यापारियों ने महंगाई से राहत और कारोबार में बढ़त की उम्मीद जताई है। उन्होंने टैक्स चोरी कम होने से राजस्व में बढ़त की बात कही है।
कारोबारियों के मुताबिक स्लैब कम होने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी केके चंदानी के मुताबिक नए स्लैब से जिन उत्पादों पर 12 और 28 फीसदी टैक्स लग रहा था, उसमें क्रमश: सात और दस फीसदी की कमी का असर कीमतों पर भी जल्द दिखने की बात कही।
आईआईए चेयरमैन मयूर धीरवानी के मुताबिक नई दर 22 सितंबर से लागू होंगी। मंजूरी मिलने के बाद अब नए स्लैब के अनुसार कीमतों में कमी की जाएगी।
नमकीन-बिस्किट होंगे सस्ता
उद्यमी केके चंदानी ने कहा कि नमकीन पर पहले 12 फीसदी जीएसटी थी, जो पांच फीसदी होने पर प्रति किलो सात से आठ रुपये की कमी आएगी। बिस्किट 28 फीसदी के दायरे में था जो 12 फीसदी पर बिकेगा। सरकार का फैसला ग्राहक हित में है।