भदोही जिले की कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को 30 खाता धारकों के 9.29 करोड़ रुपये लेकर भागने वाली कंपनी वेरी वेल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड पटेल नगर, ज्ञानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 29 जून को खाता धारकों ने शिकायत की थी। पुलिस की जांच में कंपनी फर्जी मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर कंपनी के 15 निदेशकों पर वित्तीय धोखाधड़ी, गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश कुमार मौर्य, महेंद्र गौंड, विजय बिंद ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वेरी वेल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड पटेल नगर, ज्ञानपुर नाम की कंपनी ने पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 30 निवेशकों से 9.29 करोड़ रुपये की ठगी की है। जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी।
इसे भी पढ़ें; Afsha Ansari: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा के मामले में तीन अक्तूबर को होगी सुनवाई, पढ़ें- पूरा मामला
जांच में पता चला कि कंपनी प्रमुख कृपा शंकर की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे रवि आनंद, अक्षय, सूरज और अमन व अन्य निदेशक सुहैल अहमद, आनंद श्रीवास्तव, दया शंकर, विमलेश मौर्य, रमेश मौर्य, वेद प्रकाश, राकेश वर्मा, सूबेदार पाल और सुरेश यादव ने योजनाओं में दोगुना करने का लालच देकर पैसा जमा कराया था।