Last Updated:
The Bengal Files; ‘द बंगाल फाइल्स’ देशभर में रिलीज हुई, लेकिन पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दबाव के कारण मल्टीप्लेक्सेस ने फिल्म नहीं दिखाई. विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने फिल्म के लिए अपील की. ‘द बंगाल फाइल्स…और पढ़ें

अब फिल्म की रिलीज के दौरान भी पश्चिम बंगाल में कोई मल्टीप्लेक्स फिल्ममेकर की ‘द बंगाल फाइल्स’ को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है. देशभर में जहां ये फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है, वहीं पश्चिम बंगाल में बुक माई शो पर फिल्म उपलब्ध नहीं है जिसका साफ मतलब है कि फिल्म मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज नहीं हो पाई है. वहीं, आज रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म ‘बागी 4’ की बात करें तो कोलकाता में फिल्म के टिकट उपलब्ध हैं. इसी बीच डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर सवाल उठते हुए यह अपील की है कि ममता बनर्जी इस फिल्म को बंगाल में रिलीज होने दें.

‘द बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल में रिलीज नहीं हुई.

‘बागी 4’ थिएटर्स में रिलीज हो गई.
द बंगाल फाइल्स की प्रोडयूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने फिल्म पर मचे बवाल के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखा है. पल्लवी ने इंस्टाग्राम पर पत्र साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया, ‘तत्काल अपील आपके सम्माननीय, @presidentofindia, #TheBengalFiles के निर्माता के रूप में, मुझे दुख है कि बंगाल में मल्टीप्लेक्स चेन ने राजनीतिक दबाव और सत्तारूढ़ पार्टी की धमकियों के कारण फिल्म की रिलीज से इनकार कर दिया है. मैं आपके हस्तक्षेप की प्रार्थना करती हूं ताकि मेरे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो और बंगाल में इसकी रिलीज सुनिश्चित हो सके.’