Last Updated:
ओटीटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट के दौर में भी टीवी शोज का क्रेज कम नहीं हुआ है. क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा टीवी शो है, जो टॉप पर है.
BARC इंडिया की लेटेस्ट वीक 34 की रेटिंग्स जो सामने आई हैं. उसने सभी शोज की रोटिंग्स की पोल खोल ये बता दिया कि टीवी का ताज किसके पास है.
कौन सा शो है टीवी का KING
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने दशकों बाद टेलीविजन पर वापसी की है और इस हफ्ते दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. पिछले कुछ हफ्तों में तीसरे और चौथे स्थान पर खिसकने के बाद, एकता कपूर का यह शो 2 की रेटिंग और 32 लाख की पहुंच के साथ शानदार वापसी करने में कामयाब रहा है.
तीसरे और चौथे स्थान पर ये शो
KBC को मिला झटका
सलमान खान का ‘बिग बॉस 19’ और अमिताभ बच्चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस हफ्ते टॉप लिस्ट में जगह नहीं बना सके.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें