पद्मिनी कोल्हापुरी की सबसे हिट जोड़ी ऋषि कपूर के साथ देखने को मिली. दोनों ने ही साल 1982 में सुपरहिट फिल्म प्रेम रोग दी. जिसमें ऋषि कपूर लीड रोल में थे तो पद्मिनी कोल्हापुरी ने तो बाली उम्र में ही फिल्म में विधवा का रोल निभाकर हर किसी के होश उड़ा दिए थे. प्रेम रोग के वैसे तो सारे ही गाने काफी हिट थे. मगर इस 43 साल पुरानी फिल्म का एक गाना ऐसा है जिसके एक शब्द का मतलब यकीनन आप नहीं जानते होगे. ये गाना है ‘भंवरे ने खिलाया फूल फूल…’ जिसमें दोनों स्टार साथ में नजर आते हैं. इस गाने की एक लाइन ये है…’भंवरे को कहना न भूल भूल.. तेरा मधुर नहीं मधुकर’. क्या आप इस पंक्ति में आए मधुकर शब्द का मतलब जानते हैं? नहीं न, चलिए हम बताते हैं. ‘मधुकर’ एक संस्कृत शब्द है, इसका मतलब होता है भंवरा. जिसे ध्यान में रखकर ये पूरा गीत लिखा गया है.










