नई दिल्ली: 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेसे आते हैं’ एक क्लासिक है, जिसे जावेद अख्तर ने लिखा और अनु मलिक ने इसका संगीत तैयार किया था. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसे बनाने में सिर्फ 7.50 मिनट लगे थे. उन्होंने कहा था, ‘यह गाना जब भी बजता है, लोग मुझे गले लगा लेते हैं. अगर कोई जवान अपनी मां के साथ आ रहा हो, वह बताता कि मां इन्होंने वह गाना लिखा है, तो वह मां आकर मुझे गले लगा लेती है. जब वह मां मुझे लगे लगती है, तो मैं रो पड़ता हूं.’