नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आपकी चहेती अदाकारा काजल राघवानी का नया गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ रिलीज हो गया है. काजल ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोस्ट अवेटेड सॉन्ग, जो मेरा भी फेवरेट है, अब रिलीज हो गया है. आपको कैसा लगा? ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!”पायल घुंघुरवाला’ एक डांस सॉन्ग है, जिसे सुनते ही पैर थिरकने लगते हैं. गाने में काजल राघवानी और सुमित सिंह चंद्रवंशी की शा नदार जोड़ी नजर आ रही है, लेकिन सारा ध्यान काजल के धमाकेदार डांस मूव्स ने खींच लिया है. हरे रंग की साड़ी में काजल ने अपनी अदाओं और परफॉर्मेंस से गाने में चार चांद लगा दिए हैं. उनके डांस मूव्स गाने की रिदम के साथ इतने सटीक हैं कि दर्शक दीवाने हो गए हैं.










