माधुरी दीक्षित ने यूं तो ढेरों गानों में जबरदस्त डांस किया है. जिनपर आज भी उनके फैंस थिरकने लगते हैं. मगर एक ब्लॉकबस्टर गाना ऐसा था जिसे व्लगर बताकर सेंसर बोर्ड कैंची चलाना चाहता था. दरअसल हम बात कर रहे हैं बेटा फिल्म के गाने धक धक करने लगा कि जिसमें माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर नजर आए थे. माधुरी दीक्षित ऑरेंज साड़ी में काफी अट्रैक्टिव डांस करती हैं. इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. साल 2012 में द पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग ट्रस्ट ने एक डॉक्यूमेंट्री में सरोज खान ने खुलाया किया था कि धक धक करने लगा गाने पर सेंसर बोर्ड कैंची चलाने वाला था. उनका तर्क था कि इसका हुक स्टेप वल्गर है. उनका कहना था कि जानबूझकर ब्रेस्ट को हिलाया जा रहा है. मगर सरोज खान उस गाने और स्टेप के लिए सेंसर बोर्ड के अधिकारियों से भिड़ गई थीं. आखिरकार सरोज खान की जीत हुई और गाना जस का तस रिलीज हुआ.










