साल 1982 में आई फिल्म निकाह का गाना दिल के अरमां आंसुओं में बह गए बहुत पॉपुलर हुआ था. यह गाना हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और दर्द भरे गीतों में से एक माना जाता है. फिल्म निकाह (1982) का यह सुपरहिट गाना आज भी श्रोताओं की आंखें नम कर देता है. इसे स्वर कोकिला सलमा आगा ने अपनी सुरीली आवाज दी थी. गाने की लाइन्स एक ऐसी स्त्री की भावनाओं को सामने लाती हैं, जिसके सपने, अरमान और खुशियां अधूरी रह जाती हैं. निकाह के रिश्ते के टूटने और मोहब्बत के बिखरने का दर्द इस गीत के हर शब्द में झलकता है. इसीलिए यह गीत सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उन तमाम औरतों का दर्द बन गया जो अपने रिश्तों में टूटन झेलती हैं. फिल्म निकाह में सलमा आगा, राज बब्बर और दीपक परीक्षित साहनी जैसे कलाकार थे.लेकिन इस गाने ने सलमा आगा को रातोंरात स्टार बना दिया. आज भी ये गाना टूटे दिल के आशिकों का मरहम बना हुआ है.