सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पोलवा में अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली से परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान राजू कुमार पुत्र श्याम बिहारी, निवासी ग्राम महुली, थाना विंढमगंज के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को स्वराज ट्रैक्टर-ट्राली सहित पकड़ा, जिस पर अवैध बालू लदी हुई थी। घटना की सूचना तत्काल क्षेत्राधिकारी दुद्धी और खान अधिकारी सोनभद्र को दी गई। बाद में ट्रैक्टर को विंढमगंज थाने में खड़ा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
खान अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई सोमवार सुबह करीब 8 बजे की गई।
![]()












