लखनऊ/एबीएन न्यूज। बाल दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने यात्रियों—विशेषकर महिलाओं और छोटे बच्चों—के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वाराणसी जंक्शन पर ‘वात्सल्य कक्ष’ की शुरुआत कर दी। 14 नवंबर 2025 को एक महिला यात्री द्वारा इसका शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही स्टेशन पर यात्रा कर रहे परिवारों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक सुविधा का एक नया अध्याय जुड़ गया।
‘वात्सल्य कक्ष’ विशेष रूप से उन यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो छोटे बच्चों के साथ सफर करते हैं और प्रतीक्षा के दौरान सुविधाजनक स्थान की तलाश में रहते हैं। कक्ष में बच्चों के अनुकूल वातावरण, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, चाइल्ड-फ्रेंडली ज़ोन और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे माताओं और बच्चों को स्टेशन पर ठहरने के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके।
वाराणसी जंक्शन पर यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित होगी। ‘वात्सल्य कक्ष’ न सिर्फ यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि उनके यात्रा अनुभव को भी अधिक सहज और सुरक्षित बनाएगा। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी ऐसे यात्री-केंद्रित सुधार जारी रहेंगे।
![]()












