सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, 2026 अभियान के तहत जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओबरा तहसील के प्राथमिक विद्यालय सलखन, दुद्धी तहसील के आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनुकूट तथा नगर पंचायत पिपरी के कई बूथों का औचक निरीक्षण कर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने, फॉर्म संग्रहण, और मतदाता विवरण फीडिंग कार्य का विस्तार से मूल्यांकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाए और हस्ताक्षरयुक्त प्रति समयबद्ध रूप से प्राप्त की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर मतदाता अपने गणना प्रपत्र को स्वयं भरें, विवरण की पुष्टि करें और हस्ताक्षर करके जल्द से जल्द अपने बीएलओ को जमा करें।
फॉर्म भरने में कठिनाई की स्थिति में मतदाता सीधे बीएलओ से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई मतदाता वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपनी या अपने किसी संबंधी की जानकारी खोजना चाहता है, तो वह voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर आसानी से विवरण प्राप्त कर सकता है। पोर्टल पर Search Your Name in Last SIR विकल्प उपलब्ध है। इसके बाद Search by Elector Details/VS टैब में विवरण देकर जानकारी खोज सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2002-2004 की अवधि में यदि कोई मतदाता किसी अन्य राज्य में रहा हो, तो उस राज्य की उक्त अवधि की एसआईआर सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर Book a Call with Your BLO सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से मतदाता अपने बीएलओ से बातचीत का समय बुक कर सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग करने पर बीएलओ को नोटिफिकेशन प्राप्त होता है। बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि 48 घंटे के भीतर मतदाता को वापस कॉल करें। साथ ही, मतदाताओं की सहायता हेतु टेलीफोन हेल्पलाइन भी सक्रिय है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गावों, मजरों, मोहल्लों, कालोनियों और बस्तियों में रहने वाले हर मतदाता तक गणना पत्र अवश्य पहुँचाया जाए। हस्ताक्षरयुक्त प्रति को बीएलओ सुनिश्चित रूप से संग्रहित करें। अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()












