बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। बीना इंटर कॉलेज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कैंप बीना में एसआईआर (Standardization of Information for Registration) विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता सूची के सत्यापन एवं अद्यतन के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। विशेष कैंप का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाना है, ताकि प्रत्येक नागरिक का विवरण एकीकृत और त्रुटिरहित रूप से दर्ज किया जा सके।
कैंप में नायब तहसीलदार दुद्धी गनेन्द्र कुमार, लेखपाल वर्मा, सेकरेट्री यशवंत कुमार गौतम, तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरी मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इसके साथ ही बूथ संख्या 36 से 41 के बीएलओ— रीना साह, तारावती गुप्ता, रेखा देवी, ऋतु देवी, नीतू यादव और प्रमिला दुबे—ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई।
सेकरेट्री यशवंत कुमार गौतम ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया नायब तहसीलदार दुद्धी नरेंद्र कुमार के निर्देशन में संचालित की जा रही है। गणना प्रमाणपत्र दो प्रतियों में दिए जा रहे हैं। एक प्रति संबंधित कार्यालय में जमा की जाएगी। दूसरी प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि एसआईआर प्रक्रिया लागू होने के बाद पूरे देश में किसी भी मतदाता का नाम केवल एक ही स्थान पर दर्ज रहेगा, जिससे दोहरी प्रविष्टियों की समस्या समाप्त हो जाएगी।

कैंप के पहले दिन लगभग 60 फॉर्म भरे गए। एसआईआर का कार्य मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्राथमिक विद्यालय कैंप बीना में जारी रहेगा।
वर्तमान में केवल सत्यापन और अद्यतन कार्य चल रहा है। 20 दिसंबर से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। कैंप में आए लोगों की सहायता में अखिलेश यादव और अवनीश कुशवाहा भी सक्रिय रूप से योगदान देते नजर आए।
![]()












