लखनऊ/एबीएन न्यूज़। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने मंगलवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी— पीसीओएम डॉ. मोनिका अग्रिहोत्री, पीसीएसटीई राजीव कुमार, पीसीईई अशुतोष पंत और पीसीएमई डिम्पी गर्ग सहित मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एमआरपी ने स्टेशन भवन, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था और विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन परिसर की सौंदर्य-वृद्धि, प्रकाश व्यवस्था, यात्री सूचना पट्ट/साइन बोर्ड, तथा दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाओं पर विशेष जोर दिया।
मंडल रेल प्रबंधक ने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) का भी निरीक्षण किया, जहाँ से प्लेटफॉर्म, यातायात गतिविधियों, सुरक्षा प्रबंधन और स्टेशन परिसर की रियल टाइम मॉनिटरिंग होती है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, अनाउंसमेंट सिस्टम, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इन्हें और प्रभावी एवं त्वरित बनाने के निर्देश दिए। एमआरपी ने यात्री आश्रय (पैसेंजर होल्डिंग एरिया) का भी जायजा लिया। उन्होंने बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रावधानों को जांचा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आश्रय स्थल पर निरंतर स्वच्छता और सुव्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्टेशन के एयर कॉनकोर्स में उन्होंने यात्रियों की आवाजाही, शौचालयों की स्थिति, एस्केलेटर/लिफ्ट की कार्यशीलता, भोजनालय और कैंटीनों की सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी उपकरणों और सुविधाओं का नियमित मेंटेनेंस अनिवार्य रूप से कराया जाए। साथ ही, स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन पार्किंग, यातायात प्रवाह, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और साइन बोर्डों की स्थिति देखी तथा इन्हें और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

निरीक्षण के दौरान सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि अयोध्या धाम स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना लखनऊ मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण में चिह्नित सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए नियमित निगरानी रखी जाए।
![]()











